अजमेर : बीते दिन के मुकाबले आंकड़ों में आई कमी, ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी मिली खुशखबरी

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 09:16:29

अजमेर : बीते दिन के मुकाबले आंकड़ों में आई कमी, ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी मिली खुशखबरी

कोरोना की वजह से अजमेर के हालात भी स्थिर दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अच्छी बात यह रही कि बीते दिन सोमवार को 640 नए कोरोना संक्रमित मिले जो कि रविवार को मिले 701 मामलों से कम हैं। सोमवार को 258 रोगी ठीक हुए। इस प्रकार अजमेर जिले में अब भी 5213 केस एक्टिव है। इसी के साथ ही शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी खुशखबरी मिली हैं। जिले की जरूरत 2770 सिलेंडर प्रतिदिन हैं जबकि 3003 सिलेंडर उपलब्ध हैं।

अजमेर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं स्टॉक के लिए नियुक्त प्रभारी तथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि अजमेर जिले के विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में प्रतिदिन करीब 2770 ऑक्सीजन सिलेण्डरों की खपत हो रही है। इसके एवज में रविवार को 3003 सिलेण्डरों की विभिन्न स्थानों से आपूर्ति हुई। इसमें सबसे ज्यादा खपत संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में है। जिले में कोविड महामारी से पीड़ित मरीजों की ऑक्सीजन आवश्यकताओं से ज्यादा ऑक्सीजन एवं सिलेण्डर उपलब्ध हैं। मरीजों एवं अस्पतालों को किसी भी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

राजस्थान में कोरोना : हर तीसरा सैंपल संक्रमित, 16,438 नए मामले, 84 की मौत

कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं और ऐसा महसूस हो रहा हैं कि प्रदेश में की गई सख्ती भी नाकाफी हैं क्योंकि कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें सोमवार के आंकड़ों की तो 16,438 नए मामले सामने आए और 84 की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई जो कि आज 1.5 लाख को पर कर जाएगी। सबसे ज्यादा मौत 15 मौत जोधपुर में हुई तो वहीँ सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर में 2878 सामने आए। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11% आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78% आया था। राज्य में कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है। खास बात ये है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है। वहीं रिकवरी रेट देखें तो 71.68% पर पहुंच गया। राहत की बात ये है कि पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही।

ये भी पढ़े :

# नागौर : बेकाबू रफ्तार के चलते 1116 हुए एक्टिव मरीज, 124 नए संक्रमित और 2 की मौत

# राजस्थान में हर तीसरा सैंपल मिल रहा संक्रमित, सोमवार को आए रिकॉर्ड 16,438 नए मामले, 84 की मौत

# टोंक : सीएम सहायता कोष में पायलट ने दिए 5.66 लाख रुपए, कोविड इलाज में होगी मदद

# राजस्थान : सुबह 6 से 11 बजे तय दुकान खुलने के विरोध में आज भी बंद रही शराब की दुकानें

# करौली : थाने से 500 मीटर दूरी पर हुई कांस्टेबल की पत्थर मारकर हत्या, गया था लॉकडाउन में दुकान बंद कराने

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com